फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर हुआ जारी, बिल्कुल नरगिस की तरह दिख रही हैं मनीषा कोइराला

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुधवार सुबह इस फिल्म के निर्देशक राज कुमार हिरानी ने फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में मनीषा कोइराला के लुक का खुलासा किया गया है

फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर (Photo Credits : Instagram)

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. ट्रेलर में जिस तरह रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं, उनके इस अंदाज ने लोगों को काफी प्रभावित भी किया है. इसके अलावा फिल्म के काफी पोस्टर्स भी रिलीज़ किए जा चुके हैं. बुधवार सुबह इस फिल्म के निर्देशक राज कुमार हिरानी ने फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में मनीषा कोइराला के लुक का खुलासा किया गया है. मनीषा कोइराला इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभा रही हैं. साथ ही पोस्टर में रणबीर कपूर को भी देखा जा सकता है.

मनीषा कोइराला इस पोस्टर में बिल्कुल नरगिस की तरह दिख रही हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि वह अपने इस किरदार को किस तरह निभाती हैं.

राज कुमार हिरानी ने ट्विटर पर इस फिल्म का यह पोस्टर शेयर किया. ट्वीट करते वक्त राजू हिरानी ने लिखा कि, "नरगिस प्यार से संज दत्त को संजू बुलाती थी और अब हम सब भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. 29 जून को नरगिस के रूप में देखिए मनीषा कोइराला को ."

फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा. राज कुमार हिरानी ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है. इस बायोपिक में सोनम कपूर, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\