फिल्म 'गोल्ड' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, हाथ में तिरंगा लिए दिखें अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का नया पोस्टर बुधवार सुबह रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी. अक्षय ने अपनी इस फिल्म के पोस्टर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया

फिल्म 'गोल्ड' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, हाथ में तिरंगा लिए दिखें अक्षय कुमार
फिल्म 'गोल्ड' का नया पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का नया पोस्टर बुधवार सुबह रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी. अक्षय ने अपनी इस फिल्म के पोस्टर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्टर में अक्षय कुमार के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज देखा जा सकता है. पोस्टर जारी करते वक्त अक्षय ने लिखा कि, "देश बनता है जब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है." अब इस फिल्म की भिड़ंत कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से होगी. कंगना की यह फिल्म भी 15 अगस्त को ही रिलीज हो रही है.

फरहान अख्तर ने भी इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, "हर जीत की शुरुआत एक सपने से होती है. इस पोस्टर को आपके सामने प्रस्तुत करते हुए मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है."

'गोल्ड' का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं. इस फिल्म में मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं. 'गोल्ड' से मौनी रॉय फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं. साथ ही इस फिल्म में कुनाल कपूर, अमित साध और विनीत सिंह भी नजर आएंगे. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

ShahRukh Khan: शाहरुख और गौरी खान की बढ़ीं मुश्किलें! समीर वानखेड़े मानहानि मामले में दिल्ली HC ने भेजा समन; जानें क्या है पूरा मामला

Who is Sashura Khan: अरबाज़ खान की पत्नी बनीं मां, जानें उनके बारे में सब कुछ

VIDEO: 'किसी हूर की परी से कम नहीं': एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने किया रैंप वॉक, फैन्स ने जमकर की तारीफ

ओम शांति! बॉलीवुड और मराठी एक्ट्रेस Sandhya Shantaram का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

\