फिल्म 'चक दे! इंडिया' ने 12 साल किए पुरे, सभी कलाकारों ने बीते दिनों को किया याद
फिल्म 'चक दे! इंडिया' को रिलीज हुए कल 12 साल पूरे हो गए, ऐसे में विद्या मालवदे, चित्राशी रावत और सागरिका घटगे जैसी अभिनेत्रियों ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की यादों को याद किया. शिमित अमीन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अगस्त, 2007 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान भी थे.
मुंबई : बॉलीवुड फिल्म 'चक दे! इंडिया' (Chak De! India) को रिलीज हुए कल 12 साल पूरे हो गए, ऐसे में विद्या मालवदे, चित्राशी रावत और सागरिका घटगे जैसी अभिनेत्रियों ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की यादों को याद किया. 'चक दे! इंडिया' ही वह फिल्म है जिसकी वजह से इन अभिनेत्रियों को दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली.
फिल्म की कुछ दृश्यों को साझा करते हुए विद्या ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, "इस ऐतिहासिक फिल्म के 12 साल, जिसने हमारी जिंदगी बदल दी और मुझे दोस्तों का एक परिवार दिया..आभारी हूं."
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान ने बॉलीवुड में पुरे किए 27 साल, इस खास अंदाज में फैंस को कहा शुक्रिया
शिमित अमीन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अगस्त, 2007 को रिलीज हुई थी. फिल्म में इन नए कलाकारों के अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah rukh Khan) भी थे. उन्होंने महिलाओं की हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाया था. इस फिल्म के सफर को याद करते हुए चित्राशी ने कहा, "हमारी फिल्म ने 12 साल पूरे कर लिए हैं. हमारी फिल्म और मुझे प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद."