लद्दाख में तनाव के बीच भारत सरकार ने 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया हैं. यह तीसरी बार है जब केंद्र ने चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है. बैन किए गए ऐप में पॉप्युलर गेमिंग ऐप पब जी भी शामिल है. लेकिन अब गेमर्स के लिए बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फौ-जी (Fearless And United - Guards FAU-G) का एलान कर खुशखबरी दे दी.
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मल्टीप्लेयर एक्शन गेम की घोषणा करते हुए लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर आंदोलन का समर्थन करते हुए मल्टीप्लेयर एक्शन गेम, फियरलेस और यूनाइटेड - गार्ड्स एफएयू-जी को पेश करने पर हमें गर्व है. यह ऐप पूरी तरह भारतीय होगा और साथ ही साथ इसकी कमाई का 20 प्रतिशत 'भारत के वीर ट्रस्ट' में दान दिया जाएगा." यह गेम अक्टूबर महीने में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. ये गेम गूगल प्ले स्टॉर और एप्पल प्ले स्टॉर दोनों पर लॉन्च किया जाएगा. यह भी पढ़े: Akshay Kumar in Man vs. Wild: रसोड़े में बेयर ग्रिल्स था कहकर अक्षय कुमार ने शेयर की ये मजेदार फोटो, फैंस भी हुए लोटपोट
वर्कफ्रंट कि बात करे तो अक्षय कुमार जल्द ही 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'बेलबॉटम', 'बच्चन पांडे' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं अब खिलाड़ी कुमार 'बेल बॉटम' की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड में अपने को स्टार के साथ बिझी हैं.