Drugs Case: फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से भी होगी पूछताछ

फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा गुरुवार को एनसीबी के सामने पेश हुई, जबकि बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का अभी जांच में शामिल होना बाकी है. ड्रग्स को लेकर श्रद्धा और सारा की भूमिका सामने आने के बाद उनसे पूछताछ करने का निर्णय लिया है.

फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Photo Credits: ANI/Twitter)

मुंबई, 24 सितंबर: फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा (Simone Khambatta) गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के सामने पेश हुई, जबकि बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का अभी जांच में शामिल होना बाकी है. एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, खंबाटा सुबह 10.15 बजे पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय पहुंची. जबकि रकुल को पूछताछ के लिए बुधवार को समन जारी किया गया था, लेकिन उसने अब तक जवाब नहीं दिया है.

बता दें कि ड्रग्स से संबंधित मामले में एनसीबी ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं को भी तलब किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान आदि शामिल हैं. एनसीबी ने दीपिका के अलावा उसकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश और सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजा है.

यह भी पढ़ें: Drugs Case: दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को NCB ने भेजा समन, ड्रग्स केस में होगी पूछताछ

बता दें कि एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अनुरोध पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने पर मामला दर्ज किया है. एनसीबी ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के ड्रग्स को लेकर कथित चैट सामने आने के बाद यह मामला दर्ज किया था.

अधिकारी ने यह भी कहा कि अक्टूबर 2017 में अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स पर बात करने की दीपिका की कथित चैट सामने आने, और ड्रग्स को लेकर श्रद्धा और सारा की भूमिका सामने आने के बाद उनसे पूछताछ करने का निर्णय लिया है.

Share Now

\