गंगा में तैरती मिली लाशों की खबर सुनकर भड़के Farhan Akhtar-Parineeti Chopra, ट्वीट कर जताया गुस्सा

उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा के तट पर तैरती मिली लाशों की खबर सुनकर बॉलीवुड अभिनेताओं ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है. कलाकारों ने इसे मानवता की सबसे बड़ी हार बताते हुए ट्वीट किया है. फरहान अखतर और परिणीति चोपड़ा न ट्वीट कर इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.

फरहान अख्तर और परिणीति चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

Farhan Akhtar and Parineeti Chopra's tweet on Dead Bodies Found Floating on the banks of Ganga River: उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा के तट पर तैरती मिली लाशों की खबर सुनकर बॉलीवुड अभिनेताओं ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है. कलाकारों ने इसे मानवता की सबसे बड़ी हार बताते हुए ट्वीट किया है. फरहान अखतर और परिणीति चोपड़ा न ट्वीट कर इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.

फरहान ने ट्वीट कर लिखा, "कई सारी तैरती लाशें और नदी के तट पर मिली इन लाशों की खबर वाकई दिल दहलाने वाली है. इस वायरस को किसी न किसी दिन हरा दिया जाएगा लेकिन हमारे सिस्टम में जो फेलियर है उसका कोई जवाबदेह नहीं है. तब तक ये महामारी का चैप्टर खत्म नहीं होगा!"

ये भी पढ़ें: UP: गंगा नदी में शवों के पाए जाने पर गाजीपुर के जिलाधिकारी ने कहा- लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "ये महामारी हमारे मानवती में छुपे क्रूर रूप को बाहर ला रही है. नदी में तैर रही लाशें भी जिंदगियां थी जो कभी जी रहीं थी. वो किसी की मां, बेटी, पिता और बेटा था. तुम्हें कैसा लगता जब नदी के किनारे तुम इस अवस्था में अपनी मां को तैरता देखते? सोच नहीं सकते. राक्षस."

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कई सारे लोगों की लाशें तैरती हुईं पाई गई थी. इसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की भी आशंका जताई जा रही थी. अब इस पूरे मामले में लेकर संबंधित प्रशासन तहकीकात में जुटी हुई है.

Share Now

\