अजय देवगन (Ajay Devgn) के स्टारडम के बारे में हर कोई जानता है. फिल्मों के अलावा वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं. हालांकि, एक ऐड की वजह से उन्हें कई दफा ट्रोल भी किया जाता है. यहां पर हम उस ऐड की बात कर रहे हैं जिसमें वह एक तम्बाकू के ब्रैंड को प्रमोट करते हैं. अजय के कई फैन्स को उनका यह विज्ञापन पसंद नहीं है. इसी से जुड़ी एक खबर सामने आई है. राजस्थान के एक व्यक्ति ने अजय देवगन से गुजारिश की है कि वह तम्बाकू को प्रमोट न करें.
राजस्थान के रहने वाले 40 वर्षीय नानकराम कैंसर से पीड़ित है. उनके परिजनों का कहना है कि वो अजय के बहुत बड़े फैन है. वह अजय द्वारा प्रमोट की गई चीजों का काफी इस्तेमाल करते हैं. बाद में उसे अहसास हुआ कि इस वजह से उसके स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है और उसके परिवार वाले भी परेशान हो रहे हैं. नानकराम के बेटे ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि, ''मेरे पिता नानकराम मीणा ने कुछ वर्ष पूर्व तम्बाकू चबाना शुरू किया था और उसी ब्रैंड का इस्तेमाल करते थे जिसका विज्ञापन अजय देवगन करते हैं. मेरे पिता देवगन से प्रभावित थे, जांच में उन्हें कैंसर की बीमारी से पीड़ित पाया गया है, उनका मानना है कि इतने बड़े स्टार को इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए.''कैंसर की बीमारी की वजह से नानकराम अब बोलने में असमर्थ है. वह दूध बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आएंगे. फिल्म में रकुलप्रीत और तब्बू भी अहम भूमिका में है. आकिव अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म `17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.