ट्विटर पर भिड़े जावेद अख्तर और सुब्रमण्यम स्वामी

भारत भले ही कोरोनावायरस से संघर्ष करने के लिए तैयार हो चुका है, लेकिन ट्विटर पर एक अलग ही लड़ाई चल रही है. शनिवार सुबह को यह लड़ाई किसी और के बीच नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और गीतकार जावेद अख्तर के बीच ट्विटर पर देखी गई.

जावेद अख्तर (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारत भले ही कोरोनावायरस (Covid-19) से संघर्ष करने के लिए तैयार हो चुका है, लेकिन ट्विटर पर एक अलग ही लड़ाई चल रही है. शनिवार सुबह को यह लड़ाई किसी और के बीच नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच ट्विटर पर देखी गई.

स्वामी द्वारा 8 जून 2018 का एक लेख, जिसमें आस्ट्रिया में सात मस्जिदों को बंद करने और 60 इमामों को धक्के देकर निकालने की बात कही गई थी, साझा किए जाने के बाद जावेद अख्तर ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. यह भी पढ़े: रंगोली चंदेल का शॉकिंग दावा, कहा- जावेद अख्तर ने कंगना रनौत को दी थी धमकी, कहा था ऋतिक रोशन से माफी मांगो

जावेद ने ट्वीट किया, "जैसे कि आपको हार्वर्ड से बाहर निकाला गया था? आप इसी लायक हैं भी और मैं निश्चित हूं कि इमामों ने भी कुछ ऐसा ही किया होगा. आप सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हो."

यह भी पढ़ें:Javed Akhtar Birthday Special: इश्क और जुदाई का एहसास कराती है जावेद अख्तर की ये दिल छू लेने वाली शायरी

हालांकि भाजपा सांसद ने जो लेख साझा किया है, वह साल 2018 का है. यह लेख द वॉक्स में छपा था, जिसमें मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर भी छपी थी.

Share Now

\