फर्जी 'फौजी' ने लगाया एक्टर Rakesh Bedi को चूना, पुणे के फ्लैट के नाम पर ठगे 85 हजार रुपये!
TOI (Photo Credits: Twitter)

Actor Rakesh Bedi Duped: बॉलीवुड और टेलीविज़न एक्टर राहुल बेदी (69) धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. उन्हें कथित तौर पर भारतीय सेना के जवान बनकर आए एक शख्स ने 85,000 रुपए का चूना लगाया है. आरोपी ने राहुल बेदी के पुणे स्थित फ्लैट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और इसी बहाने उनसे पैसे ठग लिए. John Abraham Khar Bungalow: मुंबई के पॉस इलाके में जॉन अब्राहम ने खरीदा आलीशान बंगला, जानिए कितनी है इसकी कीमत!

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को आदित्य कुमार बताते हुए राहुल को फोन किया और उनके पुणे फ्लैट को 87 लाख रुपये में खरीदने की इच्छा जाहिर की. उसने राहुल को विश्वास दिलाने के लिए आईडी कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज भी दिखाए. एक्टर ने ओशीवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.