Fact Check: शाहरुख खान की फिल्म 'टीपू सुल्तान' को बैन करने की उठी मांग, Viral पोस्टर देखकर लोग हुए फेक न्यूज का शिकार
शाहरुख खान की नकली फिल्म का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: सोशल मीडिया पर मानों चीजों को बैन करने का एक ट्रेंड चल रहा है. एक तरफ जहां भारत-चीन के बीच हुए विवाद के बाद चीनी उत्पादों को बैन करने की मांग उठ रही है वहीं बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सारे एक्टर और बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर्स की फिल्मों का निषेध करने की मांग उठने लगी. अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक ऐसी फिल्म को बैन करने की मुहीम चलाई जा रही है जो असल में उनकी है ही नहीं. सोशल मीडिया पर 'टीपू सुल्तान' (Tipu Sultan or Tippu Sultan) नाम से एक फिल्म के नकली पोस्टर्स वायरल (Viral) हो रहे हैं जिसे देखने के बाद राइट-विंग के सदस्य काफी भड़क उठे हैं और उसे बैन करने की मांग कर रहे हैं.

फिल्म के कुछ पोस्टर्स इंटरनेट पर वायरल हुए हैं जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि शाहरुख ने सोच-समझकर एक 'जिहादी' (Jihadi) फिल्म को चुना है क्योंकि उनकी मानसिकता भी वही है. अब हिंदू लोग 300 से 500 रूपए देकर इस फिल्म को देखेंगे और लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा. इसी के चलते इस फिल्म को बैन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या NTA ने NEET- UG परीक्षा को अगस्त तक कर दिया है स्थगित? PIB से जानें इस WhatsApp वायरल मैसेज का सच

इंटरनेट पर इस फिल्म से शाहरुख खान के नकली और फोटोशॉप किये हुए पोस्टर्स वायरल हो रहे हैं. इसमें वो टीपू सुल्तान के अंदाज में नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने ऐसी किसी भी फिल्म की न तो घोषणा की है और ना ही पोस्टर शेयर किया है. बावजूद इसके लोग फेक न्यूज (Fake News) का शिकार होते जा रहे हैं.

इन पोस्ट्स पर डालें एक नजर:

फिल्म 'टीपू सुल्तान' का नकली पोस्टर (Photo Credits: Facebook)
फिल्म 'टीपू सुल्तान' का नकली पोस्टर (Photo Credits: Facebook)
फिल्म 'टीपू सुल्तान' का नकली पोस्टर (Photo Credits: Facebook)

गौरतलब है कि शाहरुख खान साल 2018 में आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. इसके बाद से ही उनकी किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की गई है. तो फिर शाहरुख खान के नाम पर इस नकली फिल्म का पोस्टर आया कहां से?

दरअसल यूट्यूब पर इस फिल्म का एक फैन मेड ट्रेलर है जिसे 2018 में अपलोड किया गया था. अब हुआ ये कि लोगों ने इस फिल्म के डिस्क्लेमर (Disclaimer) पर गौर नहीं किया जोकि ट्रेलर के शुरुआत में है और इसमें साफतौर पर बताया गया है कि ये एक फैन मेड ट्रेलर है.

फिल 'टीपू सुल्तान' का डिस्क्लेमर ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

देखी फिल्म 'टीपू' सुल्तान' का नकली ट्रेलर:

इसलिए इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है कि शाहरुख खान 'टीपू' सुल्तान' की किसी फिल्म में काम कर रहे हैं या नजर आएंगे. ऐसे में फेक न्यूज का शिकार होने से बचें.