Exclusive: Vikrant Massey हो चुके हैं करप्शन का शिकार, हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने किया बड़ा खुलासा!

विक्रांत मैसी ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि दो बार उन्हें रिश्वत देनी पड़ी थी. एक्टर जल्द ही विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वी फेल में दिखाई देंगे.

Vikrant Massey (Photo Credits: Instagram)

Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल में दिखाई देंगे. फिल्म में वे एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो गरीब घर से है और आईपीएस की तैयारी कर रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि वे करप्शन के खिलाफ हैं. हाल ही में लेटेस्टली ने उनसे मुलाकात की और जानना चाहा कि क्या निजी जीवन में उनका रिश्वत लेने या देने से पाला पड़ा. इस पर विक्रांत ने जो रिप्लाई किया वह हैरान कर देने वाला है. Pyaar Hai Toh Hai Review: दिल-दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती 'प्यार है तो है' की कहानी करती है इम्प्रेस, करण हरिहरन की एक्टिंग में दिखा दम!

विक्रांत मैसी ने कहा, मैंने दो बार रिश्वत दी है, मैं सच कह रहा हूं. और दोनों बार मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. मैं 17 साल का था, अंडरएज था पर अपने दोस्त की बाइक बहुत घुमाता था. तो मैं एक बार पकड़ा गया, उस वक्त मेरे जेब में कुछ 40-50 रुपए थे, देकर वहां से निकलना पड़ा. लेकिन मैं बहुत जल्दी समझ गया था कि यह सब गलत है. रिश्वत लेना और देना दोनों गलत है. हमारे पैरेंट्स तो हमें बचपन से ही सिखाते हैं, कि चोरी मत करो रिश्वत मत लो और दो.पर मैं इतना कहना चाहूंगा कि हम कोशिश ही कर सकते हैं. अगर वैसा सब करने लग जाते तो हम भगवान राम बन जाते.

एक्टर ने आगे कहा, मैं आज भी इन चीजों के खिलाफ लड़ जाता हूं. कुछ दिन पहले की ही बात है मैंने अपनी गाड़ी रोड के किनारे लगाई, मैं उतरा, मुझे किसी काम से जाना था. मैंने कार जहां पर लगाया उसके सामने बड़ा सा शो रूम था. तो उसने आकर मुझसे कहा, यहां गाड़ी नहीं लगा सकते. मैंने बोला - क्यों नहीं लगा सकते? यह तो पब्लिक प्लेस है. यहां पर नो पार्किंग का भी साइन नहीं है. तो उसने बोला नहीं शो रूम के सामने आप नहीं लगा सकते. तो मैं उलझ पड़ा, मैंने कहा ये गलत है. आपका शोरूम सामने हैं इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आम जनता यहां अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर सकती है. ज्यादातर शो रुम वाले सामने गमले लगा देते हैं पर वे गाड़ी नहीं लगाने देते. इस तरह के पावर प्ले से मुझे बहुत दिक्कत होती है. यह मेरे लिए इतनी निजी चीज है कि इसे मैं अपने काम में भी लेकर आया हूं.

विक्रांत ने आगे कहा, मैं अपने लेवल पर जो कर सकता हूं कर देता हूं. यहां तक कि मैं कई बार ट्वीट भी कर देता हूं. मुझे लोग बोलते हैं कि तुम एक एक्टर हो तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. तुम क्या बारह सौ के लिए लड़ रहे हो. पर मेरा ऐसा मानना है कि वो बारह सौ रुपए मेरी मेहनत की कमाई हैं. आप ऑनलाइन चीजें मंगाते हैं, वे आपको गलत चीजें चिपकाकर चले जाते हैं, तो मैंने ऐसे लोगों के खिलाफ कई बार ऑनलाइन कंप्लेन भी की हैं. UT 69 Trailer: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी ही बायोपिक 'यूटी 69' के साथ बॉलीवुड में किया डेब्यू, ट्रेलर आया सामने (Watch Video)

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 12वी फेल में विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म शिक्षा के मुद्दे को गहराई से उठाने की कोशिश करती है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

\