Ekta Kapoor ने अपने सीरियल्स से दर्शकों को जितने साल रुलाया, Dream Girl 2 के डायरेक्टर Raaj Shaandilyaa उतने साल दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. फिल्म के ट्रेलर में गजब की राइटिंग, वन लाइनर्स और कॉमेडी देखने मिली है. इसे राज शांडिल्य ने लिखा व डायरेक्ट किया है.
Dream Girl 2 Director Raaj Shaandilyaa: आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. फिल्म के ट्रेलर में गजब की राइटिंग, वन लाइनर्स और कॉमेडी देखने मिली है. इसे राज शांडिल्य ने लिखा व डायरेक्ट किया है. साथ ही उन्होंने लेटेस्टली हिन्दी को बताया है कि वे एकता कपूर के साथ और भी प्रोजेक्ट में काम करने की योजना बना रहे हैं. Dream Girl 2 Trailer: Ayushmann Khurrana की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में कॉमेडी और तगड़े वन लाइनर्स की भरमार, इस बार 'पूजा' की और भी बढ़ चुकी हैं मुश्किलें (Watch Video)
राज शांडिल्य ने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं ज्यादा से ज्यादा फिल्में नहीं करना चाहता हूं, लेकिन कॉमेडी एक ऐसी विधा है, उसको आपको समय देना पड़ता है, जल्द ही यूज एंड थ्रो हो जाती हैं ये चीजें, एक बार आपने सुन लिया तो कॉमेडी खत्म हो जाती है. कोरोना काल में दो साल सभी के बर्बाद हुए हैं, नहीं तो यह फिल्म तो अब तक आ भी जाती. यह फिल्म 2021 में ही आने वाली थी. लेकिन दुर्भाग्य से हम लोग अब लेकर आ रहे हैं.
राज शांडिल्य ने आगे कहा, तो राइटिंग तो चल ही रही है और भी फिल्में आ रही हैं. अगले साल मैं और एकता आपको हंसाने के लिए कुछ योजना बनाकर बैठे हैं. जितने सालों एकता ने लोगों को रुलाया है (हंसते हुए), सीरियल में, तो हम चाहते हैं कि उतने साल आप लोगों को हंसाएं. हमारा 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट है. आने वाले 2-3 सालों में आपको और भी बेहतरीन फिल्में देखने मिलेंगी.
राज शांडिल्य द्वारा लिखित व डायरेक्टेड ड्रीम गर्ल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, विजय राज, राजपाल यादव, परेश राव और अन्नू कपूर जैसे स्टार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.