Sandalwood Drug Case: विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा के नाम का सर्च वारंट हुआ जारी, पुलिस ले रही है घर की तलाशी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में ड्रग मामले की जांच कर रही बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा ने मंगलवार को पूर्व मंत्री और दिवंगत जीवराज अल्वा के पुत्र आदित्य अल्वा के बंगले पर छापा मारा।

विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

कर्नाटक में ड्रग मामले की जांच कर रही बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा ने मंगलवार को पूर्व मंत्री और दिवंगत जीवराज अल्वा के पुत्र आदित्य अल्वा के बंगले पर छापा मारा.

मामले में आरोपी अल्वा सीसीबी द्वारा नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद से ही फरार हैं.

यह भी पढ़े | Mumbai Murder Mystery: समलैंगिक संबंध के कारण BMC कर्मचारी की हत्या, भिवंडी में जंगल से बरामद हुआ शव; दो गिरफ्तार.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में अब तक 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और नौ को गिरफ्तार किया गया है

एक बयान में सीसीबी ने कहा, "तलाशी का वारंट मिलने के बाद हिब्बल के पास स्थित आदित्य अल्वा के घर में तलाशी ली गई. अल्वा के घर का नाम 'हाउस ऑफ लाइफ' है."

यह भी पढ़े | LAC पर तनाव बरकरार, चीन ने गलवान घाटी में 5G नेटवर्क लगाने की खबर को बताया गलत.

बंगला चार एकड़ में फैला है और कथित तौर पर अल्वा इसी घर में पार्टियों का आयोजन करता था.

इस मामले में गिरफ्तार होने वालों में फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, ​​पार्टी का आयोजक वीरेन खन्ना, बिल्डर राहुल और आरटीओ क्लर्क बी के रविशंकर शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कन्नड फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्रियों एवं गायकों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के आरोप में बेंगलुरु से हाल में तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अपना अभियान तेज किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\