सोनू निगम पर फिर भड़की दिव्या खोसला कुमार, कहा- आपके वीडियो के बाद मुझे आ रहीं है रेप की धमकियां
दिव्या ने सोनू को फटकार लगाते हुए उनपर कई आरोप लगाए. इसके साथ ही कहा कि जिसको भी रणभूमि में आना है युद्ध ऑन है.
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने हाल ही में अपने वीडियो के जरिए खुलकर टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर निशाना साधा था. सोनू ने साफ साफ लफ्जों में कहा था कि भूषण कुमार उनके मुंह ना लगे और उनसे दूर रहें. जिसके बाद अब भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने 12 मिनट का लंबा वीडियो बनाकर सोनू निगम पर निशाना साधा है. दिव्या खोसला कुमार ने सोनू निगम मौका परस्त इंसान बताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें रामलीला से उठाकर गुलशन कुमार ने बड़ा सिंगर बनाया. लेकिन जब उनकी डेथ हो गई तो सोनू निगम टी सीरीज का साथ छोड़कर दूसरी कंपनी के पास भाग गए थे. सोनू निगम अगर नए टैलेंट की इतनी परवाह करते हैं तो उन्होंने आज तक किसी नए टैलेंट को क्यों नहीं सामने लाया. जबकि टी सीरीज 80 प्रतिशत नए लोगों को मौका देता है.
दिव्या ने आगे कहा कि भूषण कुमार तुम्हारे पास अबू सलेम से खुद को बचाने के लिए क्यों आया था? इसका मतलब है कि तुम्हारे रिश्ते है उनसे. इसके साथ ही दिव्या ने आगे कहा कि सोनू ने मीटू जैसे गंभीर मुद्दे को गलत तरीके भुनाया है. क्योंकि भूषण पर कई लोगों ने आरोप लगायें थे पैसे ऐठने के चक्कर में लेकिन पुलिस जांच में सब गलत पाए गए. अगर आपके पास किसी का वीडियो है तो जरूर सामने लाओ. मैं अगर आप पर उठकर मीटू का आरोप लगा दूं तो क्या आप रेपिस्ट हो जाएंगे?
दिव्या खोसला कुमार ने आगे आरोप लगाया कि सोनू निगम के वीडियो के बाद उनके पति को जान से मारने की धमकी मिल रही है जबकि मुझे रेप की धमकियां दी जा रही हैं. दिव्या कहती है कि मैं ये वीडियो नहीं बनाने वाली थी लेकिन भगवत गीता में कहा गया है कि सच के साथ खड़े रहे. ऐसे में जिसको भी रणभूमि में आना है युद्ध ऑन है.