Disha Salian Death Case: दिशा सालियान मामले की हो सकती है सीबीआई जांच! 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की मौत की खबर आई थी. बताया गया कि दिशा ने मुंबई के मलाड इलाके सहित अपने अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली है.
Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की मौत की खबर आई थी. बताया गया कि दिशा ने मुंबई के मलाड इलाके सहित अपने अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस केस को लेकर काफी समय से सीबीआई (CBI) जांच की मांग उठ रही है. इसे लेकर 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी जहां अदालत ये तय करेगी कि इस केस को सीबीआई के हवाले सौंपना है या नहीं.
दिशा सालियान की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मांग की गई है कि सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में इस केस की सीबीआई जांच की जाए. आरोप लगाया जा रहा है कि सुशांत और दिशा की मौत का मामले एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.
हालांकि मुंबई पुलिस इस बात को नकाराती आई हैं और इन दोनों ही केस को सुसाइड का मामला बता चुकी है. दिशा केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर यचिका में ये भी मांग की गई है कि इसे लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सीबीआई को जांच की विस्तृत रिपोर्ट सौंपनी चाहिए.
आरोप है कि मुंबई पुलिस द्वारा दिशा सालियान केस की फाइल को डिलीट कर दिया गया है या फिर वो खो गई है. जस्टिस एसए बोबडे (SA Bobde) की बेंच ने आज इस याचिका की सुनवाई को इस वजह से स्थगित किया क्योंकि याचिकाकर्ता विनीत धंदा (Vineet Dhanda) के काउंसल वीडियो द्वारा सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हो सके.
इसके बाद विनीत के काउंसल की जगह इस सुनवाई को अटेंड करने वाले वकील से अदालत ने कहा कि वें उन्हें इस याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज करने की सलाह दें.