निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने दिया बड़ा बयान, कहा- आज का समाज नीचे गिरता जा रहा
अभिनेता, लेखक और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) को लगता है कि वर्तमान में समाज नीचे गिरता जा रहा है और उनका कहना है कि बच्चों को शुरू से ही महिलाओं का सम्मान करना सिखाना जरूरी हो गया है....
नई दिल्ली: अभिनेता, लेखक और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) को लगता है कि वर्तमान में समाज नीचे गिरता जा रहा है और उनका कहना है कि बच्चों को शुरू से ही महिलाओं का सम्मान करना सिखाना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आज का समाज नीचे गिरता जा रहा है. मूल्य प्रणाली, महिलाओं के लिए इज्जत, मेरा मतलब है हम रोजाना अखबारों में देखते हैं. कारण विभिन्न हैं और अधिक राजनीति से प्रेरित हैं लेकिन हम अब सड़कों पर नहीं जाएंगे.
मैं कहना चाहूंगा कि अब जरूरी हो गया है कि हम हमारे बच्चों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाए न सिर्फ हमारे परिवार या समाज से बल्कि सामान्य रूप से. धूलिया ने एक ई-मेल से आईएएनएस को बताया, "हम एक अच्छी तरह से जुड़ी दुनिया में जी रहे हैं लेकिन हमें हमें अपनी मूल्य प्रणाली को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए."
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है कि वह टेलीग्राम से टेलीवीजन और नवीनतम प्रौद्योगिकी जैसी कई चीजों की गवाह रही. उन्होंने कहा, "लेकिन आज, स्तर बड़ी तेजी से गिरा है. मुझे लगता है कि हम एक अर्ध सामंती-अर्ध औपनिवेशिक समाज हैं और हमें इसे खत्म करने की जरूरत है. केवल तभी हम महिलाओं के साथ-साथ देश के लिए भी समाज में अधिक सम्मान को देख सकेंगे."
धूलिया हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' (Zero) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पिता का किरदार निभा रहे हैं. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' को बॉक्स ऑफिस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है, कुछ समीक्षकों ने फिल्म की पटकथा को कमजोर करार दिया है जबकि कुछ ने इसे किंग खान की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बताया है.
यह भी पढ़ें: Zero: शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना के अभिनय को ऑडियंस ने सराहा, फिल्म देखने से पहले जरुर पढ़ें ये ट्वीट्स
फिल्म में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), कटरीना कैफ (Katrina Kaif), मोहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub), अभय देयोल (Abhay Deol), शीबा चढ्ढा (Sheeba Chaddha) और ब्रिजेंद्र काला (Brijendra Kala) जैसे कलाकार शामिल हैं.