मिस्टर इंडिया रीमेक को लेकर अब आया शेखर कपूर का रिएक्शन, ये कहकर कसा तंज
शेखर कपूर (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : मशहूर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को बनाने वाले फिल्मकार शेखर कपूर ने अब अभिनेत्री सोनम कपूर के बाद निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा फिल्म की रीमेक बनाए जाने की खबर पर निराशा व्यक्त की है. शेखर ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की एक तस्वीर साझा की है, जिन्होंने फिल्म में मशहूर विलेन मोगैम्बो के किरदार को निभाया था.

मोगैम्बो अगर जिंदा होते, तो फिल्म की रीमेक बनने की बात पर उनकी किस तरह की प्रतिक्रिया होती, यह बताते हुए शेखर ने ट्वीट किया, "क्या कहा? मिस्टर इंडिया 2? इस दुनिया में कोई और मोगैम्बो भी है?"

 

View this post on Instagram

 

Kya Kaha ?? Mr India 2 .. ? Is duniya mein koi aur Mogambo bhi hai? #MrIndia #mogambo #film #remakes

A post shared by @ shekharkapur on

इस हफ्ते की शुरुआत में अली अब्बास जफर ने इस मशहूर हिंदी फिल्म की रीमेक को बनाने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें : कियारा आडवाणी की Topless फोटोशूट को लेकर डब्बू रतनानी पर लगा चोरी का आरोप,फोटोग्राफर ने तब्बू की Hot फोटो शेयर करके दिया ये जवाब

उन्होंने ट्वीट किया था, "हैशटैगमिस्टरइंडिया के लिए जी स्टूडियो के साथ साझेदारी कर रोमांचित हूं. दर्शकों द्वारा सराहे गए एक ऐसे मशहूर किरदार को आगे ले जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. फिलहाल, स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, अभी तक कलाकारों को फाइनल नहीं किया गया है. स्क्रिप्ट को लेकर काम खत्म करने के बाद कास्टिंग शुरू की जाएगी."

साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य किरदारों में थे.