Dilip Kumar के अंतिम संस्कार की मीडिया कवरेज पर बिगड़ी एक्ट्रेस Kriti Sanon, पूछा ये बड़ा सवाल!

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में आज उनके चाहनेवालों की भारी भीड़ देखी गई. एक्टर को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान उनके परिवारवाले, मुंबई पुलिस के असफर और साथ ही तमाम मीडियाकर्मी मौजूद थे.

कृति सैनन और दिलीप कुमार (Photo Credits: Instagram)

Dilip Kumar's Funeral: बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में आज उनके चाहनेवालों की भारी भीड़ देखी गई. एक्टर को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान उनके परिवारवाले, मुंबई पुलिस के असफर और साथ ही तमाम मीडियाकर्मी मौजूद थे. दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा से लेकर उनके अंतिम संस्कार की लाइव कवरेज भी टीवी पर प्रसारित की गई. इस बात को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कई सवाल उठाए हैं.

कृति ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का अंतिम संस्कार उसका और उसके परिवार का निजी विषय है और ऐसे में मीडिया को इसमें हस्तक्षेप न करते हुए शोकाकुल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए. कृति ने इंस्टाग्राम पर कुछ अहम सवाल पूछते हुए लिखा, "क्या ये मीडिया और पापाराजी के लिए जरुरी है कि वो किसी का अंतिम संस्कार कवर करे? अंतिम संस्कार; बेहद निजी है और मीडिया को शांति से उनके परिवार को शोक मनाने देना चाहिए, बिना उनके चेहरे पर कैमरे का फ्लैश मारते हुए! इस नाजुक से समारोह का वीडियो देखना परेशान कर देने वाला है जिसमें फोटोग्राफर्स आराम से बैकग्राउंड में बात कर रहे हैं."

कृति सैनन का इंस्टाग्राम अकाउंट (Photo Credits: Instagram)

कृति ने आगे मीडिया से संयाम बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि मृत आत्मा के परिवार को उनका पर्सनल स्पेस देना चाहिए. कृति ने लिखा, "मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि कृपया अंतिम संस्कार को कवर न करें और उनके परिवार को उनकी प्राइवेसी दें. क्या आप चाहेंगे कि इस तरह से किसी के व्यक्तिगत नुकसान को सब तरह फैलाया जाए?"

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया पर भड़की एक्ट्रेस कृति सेनन, कहा- किसी के अंतिम संस्कार पर तमीज से पेश आए वरना न आएं

अंत में कृति ने लिखा, "चलिये, थोड़ा बदलाव लाते हैं...मानवता को व्यवसाय से ऊपर रखते हैं." आपको बता दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के दौरान भी मीडिया कैमेरों पर कृति ने आपत्ति जताई थी. कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विस्तृत संदेश लिखकर मीडिया के बर्ताव पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

Share Now