फैजल फारूकी: 'दिलीप कुमार अब स्वस्थ हैं'

मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को गुरुवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्हे निमोनिया हो गया था. दिलीप कुमार (95) के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए आईएएनएस को फोन पर बताया, "दिलीप सर की हालत ठीक है.

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को गुरुवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्हे निमोनिया हो गया था. दिलीप कुमार (95) के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए आईएएनएस को फोन पर बताया, "दिलीप सर की हालत ठीक है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. डॉक्टर उन्हें गुरुवार दोपहर तक अस्पताल से डिस्चार्ज कर सकते हैं." दिलीप कुमार को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अभिनीत 'सौदागर', 'कर्मा' और 'विधाता' का निर्देशन कर चुके वरिष्ठ फिल्मकार सुभाष घई का कहना है कि भारतीय सिनेमा के शहंशाह को इस हालत में देखकर उन्हें दुख हो रहा है. मंगलवार को आईएएनएस मुख्यालय पहुंचे घई, दिलीप कुमार से हाल ही में हुई मुलाकात के बारे में पूछने पर भावुक हो गए. घई ने कहा, "मैं दिलीप साहब से इतना प्यार करता हूं कि मैं उनसे अब और नहीं मिलना चाहता. मैं उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता. मैं जब उन्हें देखता हूं तो मुझे रोना आ जाता है, क्योंकि हम एक-दूसरे को 20-22 सालों से जानते हैं और मैंने उन्हें मेरे भाई की तरह प्यार किया है. वह मुझे पहचानने में असमर्थ हैं, वह किसी को नहीं पहचान पा रहे.. वह और ज्यादा कमजोर हो रहे हैं और उन्हें देखते हुए मैं खुद से कहता हूं कि जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए."

Share Now

\