Dil Ko Maine Di Kasam First Look: असीम रियाज-हिमांशी खुराना के नए गाने में दिखेगी उनकी प्यारभरी रोमांटिक केमिस्ट्री, देखें Photo

असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना 'दिल को मैंने दी कसम' जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस सॉन्ग के मेकर्स ने आज इसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गाने के पोस्टर में असीम और हिमांशी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

असीम रियाज-हिमांशी खुराना (Photo Credits: Instagram)

Dil Ko Maine Di Kasam First Look: असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया गाना 'दिल को मैंने दी कसम' जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस सॉन्ग के मेकर्स ने आज इसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गाने के पोस्टर में असीम और हिमांशी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से चोट के कारण हाथ पर पट्टी बांधे हुए असीम पियानो बजा रहे हैं और हिमांशी ठीक उनके बगल में लेटी हुई नजर आ रही हैं.

इसी के साथ गाने के पोस्टर में असीम शर्टलेस अपने एब्स फ्लौंट करते हुए नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर गाने का ये पोस्टर देखकर फैंस भी असीम और हिमांशी की रोमांटिक केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

गाने के पोस्टर को असीम रियाज ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "प्यार के संग सब कुछ या फिर कुछ नहीं ! दिल को मैंने दी कसम 10 अगस्त को रिलीज होगा."

ये भी पढ़ें: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के नए गाने ‘ख्याल रख्या कर’ का वीडियो आया सामने, पूरा गाना 10 जून को होगा रिलीज

असीम और हिमांशी के अलावा के अलावा खास बात ये भी है कि इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और अमाल मलिक ने इसे कंपोज किया है. इससे पहले असीम और हिमांशी 'ख्याल रख्या कर' सॉन्ग में नजर आए थे. इस गाने को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला था.

Share Now

\