Lockdown नियम तोड़कर सोनाक्षी सिन्हा निकली थी घर से बाहर? आरोप लगने पर भड़के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- हम पागल नहीं हैं

सोनाक्षी सिन्हा पर लगे आरोपों को पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने गलत बताते हुए कहा कि लॉकडाउन लागू होने के समय से सोनाक्षी गहर बाहर नहीं निकली हैं.

सोनाक्षी सिन्हा (Photo Credits: Instagram)

Lockdown in India: वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) एक बार फिर मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बार उन्होंने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर लगे आरोपों के खिलाफ उनका पक्ष लेते हुए उनपर इल्जाम लगाने वालों को आड़े हाथ लिया है. हाल ही में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान फिल्म शूटिंग के लिए नियम का उल्लंघन किया और घर से बहार निकली थी. वो फोटो असल में एक समाचार पत्र में देखा गया था जिसे थ्रोबैक फोटो बताया गया था.

अब इस बात को अब शत्रुघ्न सिन्हा ने गलत बताते हुए कहा कि लॉकडाउन लागू होने के समय से सोनाक्षी गहर बाहर नहीं निकली हैं. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में कहा, "कहां हुई थी शूटिंग? कौन सी शूटिंग? सोनाक्षी लॉकडाउन के समय से ही घर पर है. हम लोग के घर में कोई पागल नहीं है. कोई भी फिलहाल बाहर नहीं निकल रहा है जब हमारे असली एक्शन हीरो मोदी जी ने सख्ती से कहा कि सभी को घर में रहना है."

ये भी पढ़ें: लाहौर शहर में स्पॉट हुए एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, शादी समारोह का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे पाकिस्तान

शत्रुघ्न ने मजाक करते हुए कहा, "अगर सोनाक्षी स्पॉट हुई तो फिर वो उनका बॉडी डबल होगा. ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में हम सभी का कोई न कोई डुप्लीकेट होता है. सोनाक्षी का डुप्लीकेट मुंबई में ही है."

आपको बता दें कि सोनाक्षी को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था, "ऐसे समय पर शूट क्यों करना?"

इसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा था, "ये फोटो पिछली साल फराह खान के चैट शो पर लिया गया था, बैकबेंचर्स."

Share Now

\