Dia Mirza बनने वाली हैं मां, बेबी बंप वाली फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने आज अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं. दिया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी को लेकर इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेशों का तांता बंधा हुआ है.
Dia Mirza Announces Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने आज अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं. दिया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) को लेकर इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेशों का तांता बंधा हुआ है. दिया ने आज सोशल मीडिया पर मालदीव से अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने बेबी बंप के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं.
दिया ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "धरती मां के साथ आज एक होकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. जीवन की एक ऐसी शक्ति के साथ जो हर चीज की शुरुआत है. हर कहानियों में...लोरियां, गानें नए पौधे के और नई उम्मीद का खिलना. सभी सपनों में सबसे पवित्र सपना को अपनी कोख में पालना."
आपको बता दें कि वैभव और दिया ने फरवरी के महीने में अपने मुंबई स्थित घरपर वैभव रेखी से शादी की थी. दिया ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. दिया ने इससे पहले साहिल संघा से शादी की थी. बात करें वैभव रेखी की तो एक्स-वाइफ सुनैना से उन्हें एक बेटी भी है जिनका नाम समायरा है.