बॉलीवुड के ग्लैमर से दूर अभिनेता धर्मेंद्र कर रहे हैं ये काम, सामने आया Video

धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था और वह पिछले 58 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.

धर्मेंद्र (Photo Credit-Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों देसी लाइफ जी रहे है. इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद धर्मजी मिट्टी से जुड़े हुए है. इसी कड़ी में आज-कल वह बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर खेती-बाड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर आपका धरम नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्र की कई वीडियोज को डाला गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे वह अपनी गाय को चारा खिलाते हुए तो कभी खेती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं. वर्क इज वरशिप. धरमजी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन के भीतर ही उनके वीडियो को अबतक 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

बता दें, इन वीडियो और तस्वीरों को कुछ वक्त पहले ही शेयर किया गया है. एक वीडियो में धर्मेंद्र अपने द्वारा बोए गए अलफांजो आम के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह अपने खेत के अपने फार्म के अलफांजो हैं. इन्हें खुद हाथों से बोया था. अच्छा लगता है. आपको कैसा लग रहा है ये..."

ज्ञात हो कि धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था और वह पिछले 58 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म 'हम भी तेरे दिल भी तेरा' से डेब्यू किया था. वह आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं.

धर्मेंद्र बहुत जल्द 'यमला पगला दीवाना फिर से' में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आनेवाले है. बताना चाहते है कि धर्मेंद्र को साल 2012 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

Share Now

\