'सेक्रेड गेम्स 2' के लिए दर्शकों को करना पड़ेगा और इंतजार, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. इस सीरीज के पहले सीजन को एक बड़े ही रोमांचक मोड़ पर छोड़ा गया
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. इस सीरीज के पहले सीजन को एक बड़े ही रोमांचक मोड़ पर छोड़ा गया था. इस वजह से दर्शकों में दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्सुकता है लेकिन लगता है 'सेक्रेड गेम्स 2' के लिए फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि खबरों की माने तो दूसरे सीजन की स्ट्रीमिंग में देरी हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये वेब सीरीज जुलाई के अंत में या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है.
'सेक्रेड गेम्स 2' की स्ट्रीमिंग में देरी की वजह भी सामने आ गई है. MensXp के सूत्रों के मुताबिक नेटफ्लिक्स के कारण दूसरे सीजन के लिए फैन्स को अभी प्रतीक्षा करनी होगी. कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स दूसरे सीजन से ज्यादा प्रभावित नहीं है क्योंकि ये पहले के मुकाबले में थोड़ा कमजोर है.
यह भी पढ़ें:- 'सेक्रेड गेम्स 2' में नजर आएंगी ये हॉट एक्ट्रेस, सामने आई बड़ी जानकारी
आपको बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स 2' में अभिनेत्री कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकती हैं. अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने इस सीरीज का निर्देशन किया है. जहां नवाजुद्दीन के सीन्स को अनुराग ने फिल्माया है, वहीं नीरज ने सैफ के सीन्स शूट किए हैं. पहले सीजन में सैफ के दृश्यों को विक्रमादित्य मोटवानी ने फिल्माया था.