Drug Case: दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को NCB ने दिया समन, रेड के दौरान घर पर मिली थी ड्रग्स- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक जब करिश्मा के घर रेड की गई थी. उस समय उनका पूरा परिवार मौजूद था. जबकि दूसरी तरफ करिश्मा का फोन बंद रहा और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
बॉलीवुड में ड्रग्स मामला सामने आने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद इस मामले में दोनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ भी की थी. जिसके बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि मामले में एक बार फिर करिश्मा को समन भेजा गया है. क्योंकि वो संपर्क में नहीं आ पाई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक NCB ने दीपिका के घर रेड के दौरान गैर कानूनी ड्रग्स बरामद की थी. इस दौरान उन्हें 2 बोतल CBD आयल भी बरामद हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक जब करिश्मा के घर रेड की गई थी. उस समय उनका पूरा परिवार मौजूद था. जबकि दूसरी तरफ करिश्मा का फोन बंद रहा और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. करिश्मा का नाम एक ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था. जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. इस बात की जानकारी NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया से शेयर की है.
कुछ दिन पहले अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला के भाई को NCB ने गिरफ्तार किया. इस मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.