Deepika Padukone Joins Prabhas: दीपिका पादुकोण बनीं प्रभास की हीरोइन, संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन फिल्म 'स्पिरिट' में आएंगी नजर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब एक और बड़ी एक्शन फिल्म में नजर आने वाली हैं. शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ साइन करने के बाद अब दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म ‘स्पिरिट’ में भी अपनी जगह बना ली है.

Prabhas-Deepika Padukone (Photo Credits: Instagram)

Deepika Padukone Joins Prabhas: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब एक और बड़ी एक्शन फिल्म में नजर आने वाली हैं. शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ साइन करने के बाद अब दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म ‘स्पिरिट’ में भी अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. ‘स्पिरिट’ एक दमदार कॉप बेस्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दीपिका को एक स्ट्रॉन्ग और ऑथर-बैक्ड रोल दिया गया है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होने की योजना है और इसका टारगेट रिलीज़ टाइम 2027 की शुरुआत है.

इस प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि संदीप रेड्डी वांगा इससे पहले ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘एनीमल’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. वहीं बात करें दीपिका और प्रभास की तो ये दोनों कल्कि में साथ नजर आ चुके हैं. यह उनकी साथ में दूसरी फिल्म होगी.

प्रभास और दीपिका आए एक साथ:

‘स्पिरिट’ के अलावा दीपिका एक और मेगा बजट एक्शन फिल्म के लिए बातचीत कर रही हैं, जिससे उनके फैंस को आने वाले समय में लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. दीपिका पादुकोण की यह नई पारी न केवल उनके करियर को और ऊंचाई पर ले जाएगी, बल्कि हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के बीच के सहयोग को भी मज़बूत करेगी.

Share Now

\