गीतकार बने एक्टर दीपक कालरा, अपना पहला गाना 'गर्मी में चिल' को दी आवाज
'बिट्टू बॉस', 'फैन' और 'यारा सिली सिली' जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता दीपक कालरा ने अपना पहला गाना 'गर्मी में चिल' लिखा है. यह गाना उन्हें अपनी बचपन की गर्मियों की याद दिलाता है. गाने को अक्षय द वन ने संगीतबद्ध किया है.यह गाना शुक्रवार को यू-ट्यूब पर रिलीज होगा.
मुंबई : 'बिट्टू बॉस', 'फैन' और 'यारा सिली सिली' जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता दीपक कालरा (Deepak Kalra) ने अपना पहला गाना 'गर्मी में चिल' (Garmi Me Chill) लिखा है. यह गाना उन्हें अपनी बचपन की गर्मियों की याद दिलाता है. गाने को अक्षय द वन ने संगीतबद्ध किया है.
दीपक ने गीत लिखने के साथ न सिर्फ उसे अपनी आवाज दी है, बल्कि गाने के वीडियो में भी वह अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के साथ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कबीर सिंह विवाद पर बोले शाहिद कपूर, फिल्म ‘संजू’ के डायलॉग पर सवाल उठा रखा अपना पक्ष
दीपक ने कहा, "हम सभी को बचपन में गर्मी के दिन पसंद थे और हम बाहर जाया करते थे. हालांकि जैसे-जैसे हम बड़े होते गए, वो सारी चीजें भूलते गए कि किस तरह हम 'कंचे वाली बंटा' और 'गोला' के साथ मस्ती किया करते थे. ऐसे में मैं एक गीत लिखना चाहता था जिसमें वो सारी चीजें हों." इसके साथ ही दीपक ने बताया कि सौंदर्या और अक्षय के साथ काम करने में बहुत मजा आया. यह गाना शुक्रवार को यू-ट्यूब पर रिलीज होगा.