लॉकडाउन: एक्टर दीपक डोबरियाल ने कहा लोन लेकर भी अपने स्टाफ को दूंगा पेमेंट
अंग्रेजी मीडियम के एक्टर दीपक डोबरियाल एक मिसाल पेश करते दिखाई दे रहे हैं. दीपक ने ऐलान किया है कि वो हर हाल में अपने स्टाफ का आने वाले समय में ख्याल रखेंगे.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना गरीबों को करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार हर किसी से मदद के लिए सामने आने की अपील कर रही है. क्योंकि इस लॉकडाउन के चलते लोगों के खाने पीने की साथ ही नौकरीयों पर भी खतरा आन पड़ा है. ऐसे में खुद पीएम ने लोगों से अपील की है कि अपने यहां काम करनेवालों को ना निकाले. तो वहीं अंग्रेजी मीडियम के एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) एक मिसाल पेश करते दिखाई दे रहे हैं. दीपक ने ऐलान किया है कि वो हर हाल में अपने स्टाफ का आने वाले समय में ख्याल रखेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दीपक ने माना कि हालात काफी नाजुक हैं. अगर हमारे जैसे लोगों को इतनी दिक्कत हो रही है तो गरीब बिचारे कितने परेशान होंगे? इसके साथ ही दीपक ने बताया कि उनके साथ 6 से 7 लोग काम करते हैं. मैंने सभी से वादा किया है कि मैं उनकी सैलरी नहीं रोकूंगा. फिर चाहे इसके लिए मुझे लोन क्यों ना लेना पड़े.
दीपक ने कहा कि वो बाकी बॉलीवुड सितारों की तरह तो मदद नहीं कर सकते लेकिन अपनी तरफ से इतनी मदद तो कर ही सकते हैं. दीपक अभी खुद उतराखंड में फंसे हुए हैं.
दीपक ने अपने करियर में शौर्य, गुलाल, तनु वेड्स मनु, ओमकारा, दबंग 2, हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही दीपक हाल ही में रिलीज हुई इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे.