बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और दादासाहेब अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Dadasaheb Phalke International Film Festival Award) के आयोजकों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 13' की 'मोस्ट फैशनेबल सेलेब्रिटी' का जाली सर्टिफिकेट (Fake Certificate) पोस्ट करने को लेकर दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के आयोजकों ने माहिरा को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बयान जारी किया था और उन्हें माफी मांगने को कहा था. इस मामले में आयोजकों द्वारा स्टेटमेंट जारी किये जाने के बाद माहिरा ने अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि उन्हें आर्टिस्ट मैनेजर यश नायक (Yash Naik) और पर्पल फॉक्स मीडिया (Purple Fox Media) के प्रेमल मेहता ने इस समारोह में आने का आमंत्रण दिया था.
माहिरा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया था कि इन लोगों ने उनके मैनेजर अभिनव तनवर से कहा था कि उन्हें इस इवेंट पर 'बिग बॉस 13' की 'मोस्ट फैशनेबल सेलेब्रिटी' का पुरस्कार दिया जाएगा. इस इवेंट में आने के बाद जब उन्होंने इन लोगों से इस पुरस्कार के बारे में पूछा तो उन्हें ये कहकर सर्टिफिकेट दिया गया कि स्टेज पर काफी लोगों की भीड़ होने के चलते उन्हें वहां नहीं बुलाया गया. माहिरा ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उन्हें रविवार रात को सूचना दी गई कि मिस कम्युनिकेशन हुआ है और इसे ठीक कर दिया जाएगा. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने नकली सर्टिफिकेट शेयर करके फैंस से कहा झूठ, हो सकती है कानूनी कार्रवाई!
इस मामले में माहिरा ने उन ई-मेल और चैट्स को भी शेयर करने का दावा किया है जिसमें उन्हें आमंत्रित करते हुए अवॉर्ड देने की बात कही गई है. माहिरा की इस सफाई के बावजूद अब दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के आयोजक सख्त रवैया बरतते हुए नजर आ रहे हैं.
अब उन्होंने सोशल मीडिया पर माहिरा की सफाई को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि उन्होंने माहिरा से 48 घंटों के भीतर माफीनामा देने को कहा है और अब प्रेमल मेहता (Premal Mehta) ने इस केस में और भी हैरान कर देने वाले बयान दिए हैं. ऐसे में दोनों ही पक्षों को सुनकर जल्द ही सही फैसला लिया जाएगा.