Dadasaheb Phalke International Film Festival 2022: रणवीर सिंह, कृति सैनन समेत इन कलाकारों ने मारी बाजी, देखें पूरी Winners List

दादासाहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन रविवार को किया गया जहां आशा पारेख, लारा दत्ता, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स मौजूद नजर आए.

रणवीर सिंह और कृति सैनन (Photo Credits: Instagram)

Dadasaheb Phalke International Film Festival 2022: दादासाहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन रविवार को किया गया जहां आशा पारेख, लारा दत्ता, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स मौजूद नजर आए. मुंबई में ताज लैंड्स एन्ड में आयोजित इस भव्य समारोह में सिंगर लकी अली ने अपने एवरग्रीन सॉन्ग 'ओ सनम' पर परफॉर्म किया. वेटेरन एक्ट्रेस आशा पारेख को सिनेमा जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए आउट स्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू फिल्म इंडस्ट्री का अवॉर्ड दिया गया.

देखें विजेआतों की पूरी विनर्स लिस्ट:

1. फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान - आशा पारेख

2. सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म - 'अदर राउंड'

3. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - केन घोष 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' के लिए

4. बेस्ट सिनेमैटोग्राफर - जयकृष्ण गुम्मड़ी 'हसीना दिलरुबा' के लिए

5. सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - 'कागज़' के लिए सतीश कौशिक

6. सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - 'बेल बॉटम' के लिए लारा दत्ता

7. निगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - आयुष शर्मा 'एंटीम: द फाइनल ट्रुथ' के लिए

8. पीपल्स चॉइस बेस्ट एक्टर - अभिमन्यु दसानी

9. पीपल्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस - राधिका मदनी

10. सर्वश्रेष्ठ फिल्म - 'शेरशाह'

11. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - रणवीर सिंह '83' के लिए

12. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - 'मिमी' के लिए कृति सनोन

13. बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी 'तड़प' के लिए

14. वर्ष की फिल्म - 'पुष्पा: द राइज'

15. सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज - 'कैंडी'

16. वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - 'द फैमिली मैन 2' के लिए मनोज बाजपेयी

17. वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - 'अरण्यक' के लिए रवीना टंडन

18. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष - विशाल मिश्रा

19. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला - कनिका कपूर

20. सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म - 'पौली'

21. वर्ष की टेलीविजन सीरीज - 'अनुपमा'

22. टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के लिए शहीर शेख

23. टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - 'कुंडली भाग्य' के लिए श्रद्धा आर्य

24. टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेता - धीरज धूपर

25. टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेत्री - रूपाली गांगुली

26. क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म - 'सरदार उधम'

27. क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर - सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​'शेरशाह' के लिए

28. क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस - कियारा आडवाणी 'शेरशाह' के लिए

सितारों से जगमगाती इस महफिल में स्टार्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इसकी शान बढ़ाई तथा अवॉर्ड का जश्न मनाया.

Share Now

\