Dadasaheb Phalke Awards 2020: 'सुपर 30' के लिए ऋतिक रोशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां पढ़े विजेताओं की पूरी सूची
दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन 20, फरवरी गुरुवार को मुंबई में किया गया था. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड और टेलीविजन की कई बड़े हस्तियां अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने पहुंची थी. इस बार इस इवेंट को एक्टर रवि दुबे ने होस्ट किया.
Dadasaheb Phalke Awards 2020: दादासाहेब फाल्के फिल्म अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन 20 फरवरी गुरुवार को मुंबई में किया गया था. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड और टेलीविजन की कई बड़े हस्तियां अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने पहुंची थी. इस बार इस इवेंट को एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) ने होस्ट किया. इस इवेंट के रेड कारपेट पर दिया मिर्जा, रितेश देशमुख, हर्षद चोपड़ा, दिव्यंका त्रिपाठी जैसे कलाकार मीडिया के लिए पोज करते हुए नजर आए. इसी के साथ मलाइका अरोड़ा भी यहां अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक से महफिल में चार चांद लगाती हुई नजर आईं.
इतना ही नहीं, साउथ सेंसेशन सुदीप किच्चा जो हाल ही में सलमान खान के साथ 'दबंग 3' (Dabangg 3) में नजर आए थे, वो भी इस कार्यक्रम को अटेंड करने पहुंचे. यहां ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. इसी के साथ टीवी की पॉपुलर स्टार दिव्यंका त्रिपाठी भी यहां सम्मानित हुईं.
पेश है ये पूरी विनर्स लिस्ट:
बेस्ट फिल्म - सुपर 30
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - ऋतिक रोशन
मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर - किच्चा सुदीप
टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - धीरज धूपर
टेलीविजन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - दिव्यंका त्रिपाठी
सबसे पसंदीदा टेलीविजन अभिनेता - हर्षद चोपड़ा
टेलीविजन सीरीज में सबसे पसंदीदा जोड़ी - श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया (कुमकुम भाग्य)
बेस्ट रियलिटी शो - बिग बॉस 13
सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन सीरीज - कुमकुम भाग्य
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष - अरमान मालिक
अपने पसंदीदा बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्रिटी को जीतते देखकर यकीनन उनके फैंस की भी खुशी का ठिकाना न रहा.