Cyclone Nisarga: अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, ईशा गुप्ता जैसे सितारों ने चक्रवात निसर्ग को लेकर फैन्स से की ये खास अपील

चक्रवाती तूफान निसर्ग के खतरे को देखते हुए अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, ईशा गुप्ता समेत तमाम सितारें सोशल मीडिया पर लोगों से घरों पर रहने की अपील कर रहें हैं.

अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और ईशा गुप्ता (Image Credit: Facebook/Instagram)

Cyclone Nisarga: चक्रवाती तूफान निसर्ग आज यानी 3 जून को महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) के तटीय जिलों में दस्तक दे सकता है. इस खतरे को देखते हुए दोनों राज्यों की साथ केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश में जुट गई है कि ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सके. जानकारी के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे, गुजरात CM विजय रुपाणी और दमन दीव, दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल से चक्रवात की स्थिति पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. ऐसे में नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर जाने से लेकर घर में रहने की अपील की जा रही है. इस बीच अब बॉलीवुड सितारें भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस से निसर्ग चक्रवात से संभल कर रहने की अपील कर रहें हैं.

अक्षय कुमार ने वीडियो पोस्ट करके जहां सभी नागरिकों का मनोबल बढ़ाते हुए बीएमसी की गाइड लाइन्स के बारे में बताया. अक्षय कुमार ने कहा कि इस मुश्किल वक्त से भी हम जीत जाएंगे. जिसके लिए हमें एतिहात के तौर ओअर कई सुरक्षा के उपाय करने होंगे.

तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी ने भी तूफ़ान के दौरान क्या करें या क्या ना करें की एक पूरी लिस्ट शेयर की है.

बॉलीवुड के और भी कई सितारों ने नागरिकों से अपने घरों पर रहने की अपील की.

ईशा गुप्ता की अपील

आपको बता दे कि तूफान के चलते राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 34 टीमों को तैनात किया गया है. इन 34 टीमों में से 16 गुजरात में, 15 महाराष्ट्र में, दो दमन एवं दीव, और एक दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई हैं. जबकि मुंबई में समुद्री तटों, सैरगाह, पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आवाजाही की अनुमति पर रोक लगा दिया गया है.

Share Now

\