South Actress Srileela News: साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला को खींच ले गई भीड़, बेफिक्र आगे बढ़ते रहे कार्तिक आर्यन; आशिकी 3 के सेट से सामने आया शॉकिंग VIDEO
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला और एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म आशिकी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच शूटिंग सेट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है
South Actress Srileela Viral Video: साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला और एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म आशिकी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच शूटिंग सेट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रीलीला को भीड़ में एक फैन जबरन खींच लेता है. इस दौरान कार्तिक आर्यन बिना रुके आगे बढ़ते नजर आते हैं. वायरल क्लिप में कार्तिक और श्रीलीला शूटिंग के दौरान भारी भीड़ के बीच चलते हुए दिखते हैं. कार्तिक आगे-आगे चल रहे होते हैं और श्रीलीला उनके पीछे अपनी टीम के साथ आती हैं.
तभी एक फैन अचानक श्रीलीला को पकड़कर खींचने लगता है. गनीमत रही कि उनकी टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक्ट्रेस को छुड़ा लिया.
श्रीलीला को खींच ले गई भीड़, बेफिक्र आगे बढ़ते रहे कार्तिक आर्यन
घटना के बाद घबराई हुई नजर आईं श्रीलीला
इस घटना के बाद श्रीलीला थोड़ी घबराई हुई नजर आईं, लेकिन फिर भी उन्होंने मुस्कुराते हुए कार्तिक को जॉइन किया. इस दौरान कार्तिक ने पीछे मुड़कर देखा जरूर, लेकिन उन्होंने न तो कोई प्रतिक्रिया दी और न ही पूछा कि क्या हुआ.
वीडियो वायरल होते ही श्रीलीला के फैंस सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ''ये बहुत डरावना है, कितनी असुरक्षित स्थिति है.'' दूसरे यूजर ने कहा, ''श्रीलीला को जिस तरह भीड़ में खींचा गया, वो बहुत खतरनाक था. बाउंसर्स को और सतर्क रहना चाहिए था.''
2025 में रिलीज होगी फिल्म
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में चल रही है. ये फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होगी.