COVID-19: शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को दिया 25,000 PPE किट्स का दान, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्विटर पर की तारीफ
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोन वायरस से लड़ने के लिए 25,000 पीपीई किट्स का दान दिया है. इस बात की पुष्टि महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने ट्विटर पर की है.
Coronavirus: कोरोना वायरस के साथ इस जंग में अब तक कई सारे सेलिब्रिटीज खुलकर अपना दान दे चुके हैं. ये दान न सिर्फ आर्थिक रूप से दी गई बल्कि कई सारे जरुरतमंदों को राशन और अन्य जरुरी सामाग्री पहुंचाकर भी पूरा किया गया. अब बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 25,000 पीपीई किट्स (PPE Kits) का दान दिया है.
इस बात की पुष्टि महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने ट्विटर पर की है. शाहरुख खान की इस बड़ी मदद के लिए उनका शुक्रियादा करते हुए राजेश टोपे ने ट्विटर पर लिखा, "25,000 पीपीई के विनम्र योगदान के लिए आपका धन्यवाद शाहरुख खान. कोविड-19 (COVID-19) से लड़ने में और हमारी मेडिकल टीम की रक्षा करने में ये कारगार साबित होगा." अपने इस ट्वीट उन्होंने शाहरुख खान, उनके मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) और चीफ मिनिस्टर ऑफिस महाराष्ट्र के ट्विटर हैंडल को टैग किया.
राजेश टोपे के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, "इन किट्स को मंगवाने में आपकी मदद के लिए आपका शुक्रिया सर. मानवता को बचाने की इस पहल में हम सब एक हैं. आपकी सेवा में आकर आभारी महसूस करता हूं. आपका परिवार और आपकी टीम स्वस्थ और सुरक्षित रहे."
हाल ही में शाहरुख खान और गौरी खान (Gauri Khan) ने मुंबई में अपने ऑफिस को आइसोलेशन (Isolation) वॉर्ड बनाने के लिए मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) को दिया था जिसकी खूब सराहना हुई थी. इसके अलावा शाहरुख ने घोषणा करते हुए बताया था कि वो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने के अलावा अपनी अलग-अलग आर्गेनाईजेशन के तहत अपना योगदान देंगे.