कोरोना के खिलाफ जंग में अमिताभ बच्चन जरूरतमंदों में रोजाना बांट रहें हैं 2 हजार खाने के पैकेट

कोरोना वायरस के खिलाड़ लड़ाई में अमिताभ बच्चन मुंबई में जरूरतमंदों के बीच 2000 हजार खाने के पैकेट बांट रहें हैं.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच यहां पूरे शहर भर में जरूरतमंदों को दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोजाना दो हजार भोजन के पैकेट का वितरण कर रहे हैं. इसके अतरिक्त बिग बी ऑल इंडिया फिल्म एम्पलाई से जुड़े दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के एक लाख परिवारों को मासिक राशन प्रदान कर रहे हैं.

अभिनेता ने समाज सेवा की यह बात अपने ब्लॉग के माध्यम से कही. उन्होंने कहा, "इस बीच, व्यक्तिगत मोर्चे पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दोपहर के भोजन और रात के खाने के लिए (मेरे द्वारा) हर दिन दो हजार पैकेट दिए जा रहे हैं."

उन्होंने उन स्थानों का भी पता बताया, जहां जरूरतमंदों को खाना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "अधिकांश भोजन हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा में झुग्गी और शहर के आंतरिक हिस्सों में स्थित कुछ अन्य झुग्गियों में वितरित किया जा रहा है."

अभिनेता ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण आपूर्ति के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले परिवहन में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, "जितना हम करना चाहते हैं उतना कर पना मुश्किल है. प्रक्रिया की अपनी समस्याएं हैं. लॉकडाउन में अब घर और रहने वाले क्षेत्रों से बाहर कदम रखना गैरकानूनी कर दिया गया है. इसलिए भले ही मैं बैगों को तैयार करने में सक्षम हूं, लेकिन परिवहन के कारण समस्याएं पैदा होती हैं."

उन्होंने कहा, "एक सामान ले जाने वाला वाहन आवश्यक पैकेज के 50 से 60 बैग ले जा सकता है, इसलिए तीन हजार पैकेज को ले जाने के लिए अन्य वाहन की जरूरत होगी. समस्या वाहन की नहीं, उनके एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की है."

Share Now

\