Coronavirus: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की सोसाइटी में मिला COVID-19 पॉजिटिव मामला, BMC ने सील की बिल्डिंग

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को मद्देनजर रखते हुए पुलिस और प्रशासन इसके रोक थाम की पूरी कोशिश कर रही है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की सोसाइटी में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है.

अंकिता लोखंडे (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को मद्देनजर रखते हुए पुलिस और प्रशासन इसके रोक थाम की पूरी कोशिश कर रही है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की सोसाइटी में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. इसके चलते मुंबई महानगरपालिका और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनकी बिल्डिंग को पूरी तरह से सील कर दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर ना सके और ना ही भीतर जा सके.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के मलाड (Malad) इलाके में रहने वाली अंकिता की इस बिल्डिंग में रहने वाला एके व्यक्ति हाल ही में स्पेन (Spain) से घर वापस लौटा था. उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए लेकिन जब वो स्पेन से लौटा था तब उसकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी जोकि नेगेटिव मिली. इसके बावजूद डॉक्टरों इ उसे 14 दिनों तक आइसोलेशन (Isolation) में रहने को कहा था. इसके बाद 12वें दिन पर जब उस व्यक्ति में कोरोना के सक्रीय लक्ष्ण देखे गए तो उसे उसकी पत्नी के साथ अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: Kanika Kapoor Health Update: कनिका कपूर कोविड-19 की जांच में पांचवी बार मिली निगेटिव, हालत स्थिर

फिलहाल उस व्यक्ति के पत्नी की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन उन्हें भी आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. इसके अलावा ये दोनों ही व्यक्ति अन्य जिन व्यक्तियों के संपर्क में आए थे, उनकी भी जांच कराई जा रही है. पुलिस इनकी सोसाइटी पर पहरा दे रही है ताकि किसी भी तरह से अन्य या बाहरी लोग इनके संपर्क में न आ सकें.

बताया जा रहा है कि अब पुलिस और बीएमसी (BMC) इस बिल्डिंग के लोगों को उनके जरूरी सामान मुहैय्या कराने की मदद कर रही है.

Share Now

\