Coronavirus in India: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को 20 लाख रूपए दान किये हैं. मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक ने ये पैसे महानगरपालिका (Mumbai BMC) में काम कर रहे कर्मचारियों को सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से दिया है. इसी के साथ फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं. प्रभास ने गुरुवार को 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए.
प्रभास हाल ही में जॉर्जिया (Georgia) से लौटे हैं, जहां उनकी अगली फिल्म 'प्रभास 20' की शूटिंग चल रही थी. वहां उनके साथ पूजा हेगड़े भी थीं. वहां से लौटने के बाद दोनों ने एहतियातन खुद को 14 दिनों तक स्व-एकांतवास में रखा.
प्रभास से पहले तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) 2 करोड़, उनके भतीजे रामचरण (Ram Charan) 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी (Chiranjeevi) 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं.
My gratitude to @AUThackeray for giving me the opportunity to support the Maharashtra govt in their endeavour to curb the pandemic. It is our duty to help in whatever capacity we can. @mybmc #coronavirusoutbreak #stayhomestaysafe
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020
बात करें ऋतिक की तो उन्होंने ट्विटर पर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का धन्यवाद करते हुए कहा था कि वें खुश हैं कि उन्हें भी मुंबई महानगरपालिका और महाराष्ट्र सरकार की मदद का मौका मिला. उनसे जो कुछ भी सहायता हो पाएगी वो जरूर करेंगे.