Coronavirus: शाहरुख खान ने हेल्थ केयर वर्करों की मदद के लिए दिया WHO और ग्लोबल सिटीजन का साथ, करेंगे ऐसा काम 
शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने में अब न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी वैश्विक स्तर पर एकजुट होकर अपना योगदान दे रहे हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) देश में बढ़ते कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पहले ही काफी दान कर चुके हैं. अब उन्होंने इस बीमारी का डट कर सामना कर रहे स्वास्थ कर्मचारियों के लिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (World Health Organisation) और ग्लोबल सिटीजन (Global Citizen) के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत शाहरुख 18 अप्रैल को एक ऑनलाइन इवेंट में भाग लेंगे जिसके जरिए वो लोगों को इस बीमारी से लड़ने में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

शाहरुख खान ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "कोविड-19 की इस कठिन घड़ी में आगे रहकर काम कर रहे स्वस्थ कर्मचारीयों को हमारा समर्थन चाहिए. इसलिए मैं ग्लोबल सिटीजन और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के 'वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम'-18 अप्रैल की रात को इस इवेंट के लिए एक एक जुट हुआ हूं."

आपको बता दें कि ग्लोबल सिटीजन द्वारा आयोजित ये इवेंट ऑनलाइन कॉन्सर्ट के माध्यम से लोगों को आगे आकर मदद करने के लिए प्रेरित करेगा. इस इवेंट के लिए लेडी गागा (Lady Gaga), डेविड बेखम (David Beckham), प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas), विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) के अलावा देश और विदेशों से कई जाने माने कलाकार अपना अपीयरंस देंगे.

ये भी पढ़ें: COVID-19: शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को दिया 25,000 PPE किट्स का दान, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्विटर पर की तारीफ

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने के बाद शाहरुख खान ने मुंबई स्थित अपने कार्यालय को भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के लिए मुंबई महानगरपालिका को दिया था. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 25,000 पीपीई किट्स (PPE Kits) का भी दान दिया था.