Coronavirus: अनुष्का शर्मा ने डॉक्टर और COVID-19 के मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ उठाई आवाज, ट्विटर पर लिखी ये बड़ी बात
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कोरोना वायरस के मरीज, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और इससे लड़ने के लिए काम कर रहे लोगों के समर्थन में अपनी आवाज उठाते हुए अनुष्का ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है.
Coronavirus in India: दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी अपना कोहराम मचा रखा है. देश में हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार भी इसे रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. अब दुख की बात ये है कि मीडिया में कई ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं जहां डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों के साथ समाज में अलग व्यवहार किया जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमित लोगों के करीब रहने के चलते इन्हें अपनी सोसाइटी और अन्य जगहों पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है.
इस बात को लेकर अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कोरोना वायरस के मरीज, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और इससे लड़ने के लिए काम कर रहे लोगों के समर्थन में अपनी आवाज उठाते हुए अनुष्का ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है.
अनुष्का ने लिखा, "ये बात पढ़कर बेहद परेशान हूं कि किस तरह से कोरोया वायरस के मरीज, मेडिकल स्टाफ और इसे जंग लड़ रहे लोगों के साथ समाज में भेदभाव किया जा रहा है. ऐसे समय में हमें इस बात का पूरा ख्याल रखना है कि उन लोगों को भी परवाह करें और उनकी पीड़ा में संवेदनशील बनें. कृपया उन नागरिकों के साथ सम्मान से पेश आएं. ये समय है एक जुट होकर खड़े रहने का."
आपको बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ घोषणा की थी कि कोरोना वायरस से इस जंग में वो भी सरकार का साथ देंगी और मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) और प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Cares Fund) में दान देंगी.