मशहूर एक्ट्रेस Sudhaa Chandran ने एअरपोर्ट पर जांच के दौरान होने वाली परेशानी का बनाया वीडियो, CISF ने मांगी माफी
CISF ने सुधा चंद्रन को होने वाली परेशानी के लिए माफी मांगी है. CISF ने ट्वीट करके भरोसा दिलाया कि वो इस मामले की जांच करेंगे कि आखिर महिला सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रोस्थेटिक्स हटाने का अनुरोध क्यों किया?
मशहूर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudhaa Chandran) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में नाम काम चुकी सुधा चंद्रन ने कल एक वीडियो शेयर करके एअरपोर्ट पर होने वाली परेशानी को सामने रखा था और मामले में पीएम मोदी से गुजारिश की थी. दरअसल एक हादसे में सुधा चंद्रन अपने पैर खो चुकी हैं. ऐसे में जब भी वो हवाई यात्रा करती हैं. एअरपोर्ट अथॉरिटी उनसे उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने को कहते हैं. जिससे परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बार बार होने वाली जांच से परेशानी को सामने लाया है.
जिसके बाद अब CISF ने सुधा चंद्रन को होने वाली परेशानी के लिए माफी मांगी है. CISF ने ट्वीट करके भरोसा दिलाया कि वो इस मामले की जांच करेंगे कि आखिर महिला सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रोस्थेटिक्स हटाने का अनुरोध क्यों किया? हम भरोसा दिलाते हैं कि यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो.
वैसे आपको बता दे कि इस वीडियो में सुधा चंद्रन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीनियर सिटीजंस के लिए एक कार्ड जारी करने की अपील की है ताकि एयरपोर्ट पर उनको चेक इन और चेक आउट करते समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.