महाराष्ट्र में फिलहाल नहीं खुलेंगे सिनेमाघर, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री Aslam Shaikh ने बताई वजह
असलम शेख (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद कई राज्यों में सिनेमाघरों को शर्तो के आधार पर खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में अभी तक सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है. इस बीच उम्मीद लगाईं जा रही थी कि अक्टूबर में महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुल सकते हैं. जिसके बाद सिनेप्रेमियों के बीच खुशी देखी जा रही थी. लेकिन लगता है महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने का इंतजार थोडा और करना होगा. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने अक्टूबर में सिनेमाघर खुलने की खबर को गलत बताया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए असलम शेख ने कहा कि अक्टूबर में सिनेमाघर नहीं खोले जा रहें हैं. ये गलत खबर है. राज्य में कोरोना केस में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जो हम सबके लिए चिंता का विषय है. हमें लोगों के सुरक्षा की चिंता ज्यादा है. हम सिनेमाघरों को खोलने पर विचार जरूर कर रहें हैं लेकिन इसमें कई हफ्ते लगेंगे. लेकिन फिलहाल में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.

आपको बता दे कि कुछ हफ्ते पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने महाराष्ट्र सरकार से राज्य में सिनेमाघरों को ‘तत्काल आधार’ पर खोलने का अनुरोध किया था. लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी ये मांग नहीं मानी है. MAI ने दावा किया कि सिनेमा उद्योग को अब तक 4,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.