Aamr Khan ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद, मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने ट्वीट कर प्रगट किया एक्टर का आभार

आमिर खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर नजर आएंगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

amirkhanactor (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में असम के सीएम रीलीफ फंड के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. असम राज्य इस साल आई विनाशकारी बाढ़ के कारण भारी संकटों से गुजर रहा है. 21 लाख से अधिक लोग इस बाढ़ की वजह से परेशानी में आ गए हैं.

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान असम के लोगों की मदद करने के लिए सामने आए और इस बात जिक्र वहां के चीफ मिनिस्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया हैं. उन्होंने स्टार को समर्पित एक आभार नोट सबके साथ शेयर किया और लिखा, एमिनेंट बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने सीएम रीलीफ फंड में 25 लाख रुपए का योगदान देकर हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उनकी चिंता और उदारता के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता.

आमिर खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर नजर आएंगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Share Now

\