'चक दे! इंडिया' के म्यूजिक डायरेक्टर सलीम ने किया खुलासा, कहा- 7 बार रिजेक्ट हुआ था टाइटल ट्रैक

शाहरुख खान की 'चक दे! इंडिया' के टाइटल सांग को सबसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों में से एक माना जाता है. लेकिन एक समय था जब संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान को सात बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'चक दे! इंडिया' (Chak De! India) के टाइटल सांग को सबसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों में से एक माना जाता है. लेकिन एक समय था जब संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान (Salim–Sulaiman) को सात बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. सलीम ने कहा, "जब हमने फिल्म पर काम करना शुरू किया, तो हमने एक शानदार देशभक्ति टाइटल सांग बनाने का फैसला किया. कुछ ऐसा जो फिल्म के विषय और भावनाओं को दर्शाता हो.

जिसके लिए (निर्माता) आदित्य चोपड़ा ने कहा कि 'नहीं यार, पकाउ है यार यह गाना'. वह चाहते थे कि हम एक ऊर्जावान ट्रैक बनाएं. इसलिए, हमने एक 'जबर्दस्ती का' ऊर्जावान गीत बनाया, जिसमें कोई दम नहीं था. हमें यह पसंद नहीं आया. हमने इसे रिजेक्ट कर दिया, और यह सात बार हुआ." यह भी पढ़े: क्या शादी करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवती? ब्रोकर का दावा- साथ ढूंढ रहे थे नया घर

शिमित अमीन द्वारा निर्देशित, 'चक दे! इंडिया' 10 अगस्त, 2007 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख को अंडरडॉग भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच के रूप में दिखाया है.

Share Now

\