अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और एनएफडीसी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की प्रारंभिक जांच
गुरुवार को सीबीआई ने अनुराग कश्यप फिल्म्स, नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएफडीसी), यूएफओ मूवीज और सन टीवी समेत कुछ फिल्म कंपनियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की.
गुरुवार को सीबीआई (CBI) ने अनुराग कश्यप फिल्म्स (Anurag Kashyap Films) , नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएफडीसी), यूएफओ मूवीज (UFO Movies) और सन टीवी (Sun TV) समेत कुछ फिल्म कंपनियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की. द प्रिंट की खबर के मुताबिक एनएफडीसी पर वित्तीय अनियमितताओं और निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. फिल्म कंपनियों पर अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी समेत कई फिल्मकारों को ज्यादा पेमेंट देने का आरोप लगा है. जांच के लिए सीबीआई ने एनएफडीसी से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी मांगे हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की कंप्लेंट के बाद यह ठोस कदम उठाया गया है.
सीबीआई के लेटर के अनुसार एनएफडीसी ने यूएफओ मूवीज़ को 40 लाख की ज्यादा पेमेंट की थी. साथ ही अनुराग कश्यप को भी फिल्म 'द गर्ल इन येलो बूट्स' के लिए 62 लाख रुपये ज्यादा दिए गए. दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) पर भी इसी तरह के आरोप लगे है.
यह भी पढ़ें:- अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ विकास बहल ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
अनुराग कश्यप ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, " ये सब खबरें झूठी हैं. मुझे अभी तक ऐसा कोई भी नोटिस नहीं मिला है. सिर्फ मीडिया के लोग ही मुझसे सवाल कर रहे हैं. अगर किसी ने भी इस लेटर की कॉपी को देखा है तो कृपया कर वह मुझे उसका स्क्रीनशॉट भेजें."