Cardi B Nudes Leak Row: अमेरिकी रैपर कार्डी बी की Topless न्यूड फोटो लीक होने के बाद Instagram ने उठाया ये बड़ा कदम!
अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस कार्डी बी हाल ही में सोशल मीडिया पर उस समय ऊप्स मोमेंट का शिकार का शिकार हो गई जब उनकी टॉपलेस फोटो गलती से उन्होंने इंटरनेट पर पोस्ट कर दी.
Cardi B Nudes Leak Row: अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस कार्डी बी हाल ही में सोशल मीडिया पर उस समय ऊप्स मोमेंट का शिकार (Oops Moment) का शिकार हो गई जब उनकी टॉपलेस फोटो (Topless Photo) गलती से उन्होंने इंटरनेट पर पोस्ट कर दी. इस घटना से परेशान कार्डी ने एक इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जो कुछ भी हुआ वो गलती से हुई और जब तक उन्हें एहसास होता, नुक्सान हो चुका था.
कार्डी बी ने गलती से अपनी न्यूड फोटो (Nude Photo) को अपनी इंस्टा-स्टोरी पर शेयर कर दिया था जिसके बाद वो चंद सेकंड्स में पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस बात को देखते हुए और कार्डी बी की प्राइवेसी का भी ख्याल रखते हुए इंस्टाग्राम ने हैशटैग कार्डी बी (#CardiB) से जुड़े सभी पोस्ट्स को लिमिट कर दिया ताकि उनकी अश्लीन फोटोज किसी भी रूप से वायरल न हो सके.
इंस्टाग्राम ने अपने कम्युनिटी गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए ये सराहनीय कदम उठाया है. इस तरह से उन्होंने कार्डी बी की तस्वीर को फैलने से रोकने की कोशिश की है. कार्डी बी ने बताया कि वो फोटो उनके प्राइवेट पलों की है जब वो अपने पति ऑफसेट (Offset) के साथ बेड पर थी.
आपको बता दें कि कार्डी बी और ऑफसेट ने साल 2017 में शादी की थी और उन्हें एक बेटी भी है जिसका नाम है Kulture. पिछले महीने ही उन्होंने उनके साथ तलाक की अर्जी देते हुए अदालत से काह था कि इनके दोबारा एक होने की कोई गुंजाईश नहीं रही.