कैनेडियन सिटीजनशिप विवाद: अक्षय कुमार ने समर्थन के लिए अनुपम खेर को कहा शुक्रिया
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वोट नहीं डाला था. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. उनकी कैनेडियन सिटीजनशिप (Canadian citizenship) को लेकर भी कई सवल उठाए जा रहे थे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वोट नहीं डाला था. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. उनकी कैनेडियन सिटीजनशिप (Canadian citizenship) को लेकर भी कई सवल उठाए जा रहे थे. अक्षय ने इन सब सवालों का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि, "मुझे वाकई में समझ नहीं आता है कि लोगों को मेरी नागरिकता पर बेकार में रूचि क्यों लेनी है और इसे लेकर नकारात्मक क्यों होना है" अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अक्षय का समर्थन किया था.
अनुपम खेर ने लिखा था कि, " अक्षय कुमार....मैं ये पढ़ रहा हूं कि आप कई लोगों को देश के प्रति अपनी निष्ठा के बारे में समझाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा मत करे. उनका पेशा ही आप और मेरे जैसे लोगों को भारत के पक्ष में बात करने के लिए रक्षात्मक महसूस कराना है. आपको किसी को कुछ भी समझाने की जरुरत नहीं है."
अब अक्षय ने अनुपम खेर को शुक्रिया कहा है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, "अनुपम खेर..मैं इस बात को जरुर मानूंगा.इसके लिए शुक्रिया. एक सहकर्मी से ज्यादा एक दोस्त का फर्ज निभाने के लिए मैं आपको शुकिया कहना चाहता हूं."
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार साल के अंत में रिलीज होने जा रही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे. फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं.