मनोहर पर्रिकर के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया शोक, कहा- देश ने जेंटलमैन को खो दिया

पर्रिकर के निधन की खबर मिलने के बाद से ट्विटर या दूसरे माध्यम से लोग उन्हें श्रद्धांजलि या तो उनके प्रति शोक जाता रहा है. पर्रिकर के निधन पर अमिताभ बच्चन ने भी उनके प्रति ट्विट करके शोक जताया है

मनोहर पर्रिकर (Photo Credit: PTI)

पणजी: लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का रविवार शाम को निधन हो गया. वह 63 साल के थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर के मनोहर पर्रिकर की निधन की जानकारी दी. पर्रिकर के निधन की खबर मिलने के बाद से ट्विटर या दूसरे माध्यम से लोग उन्हें श्रद्धांजलि या तो उनके प्रति शोक जता रहे हैं. पर्रिकर के निधन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी उनके प्रति ट्विट करके शोक जताया है

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए शोक जताते हुए लिखा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एक जेंटलमैन और बेहद शालीन व्यक्ति थे. उनके साथ कुछ लम्हे बिताने का मौका मिला था. वे अपनी बीमारी के साथ बेहद बहादुरी से लड़े. उनके लिए प्रार्थनाएं.

इसके अलावा संजय दत्त ने भी उनकी मृत्यु पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, देश के बेहतरीन लीडर के निधन पर बेहद दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.

वहीं  वरिष्ठ गायिका लता मंगेशकर ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, उनके और हमारे बहुत अच्छे संबंध थे. उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है. एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

बता दें कि मनोहर पर्रिकर की पहचान एक ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेताओं में होती रही है. आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक थे. वे चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे. उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ  सोमवार को गोवा के पणजी में किया जाएगा.

Share Now

\