अमीषा पटेल से लेकर नुसरत भरूचा तक बॉलीवुड सितारों ने ऐसे दी ईद की बधाई
बॉलीवुड स्टार्स भी ईद की तैयारी करने में जुट गए है और अपने फैंस को ईद के मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.
पूरे देशभर में सोमवार को ईद (Eid) मनाई जाएगी. रमजान का पवित्र महिना 70 दिन के बाद खत्म होने वाला है. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाजा वाजा न करते हुए अपने परिवार वालों के साथ मिलकर घर पर ही ईद मनाई जाएगी. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी ईद की तैयारी करने में जुट गए है और अपने फैंस को ईद के मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.
'सोनू की स्वीटी की टीटू के स्वीटी' फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को ईद की बधाई दी. इस फोटो में आप देख सकते है कि, नुसरत के हाथो में सेवया की खीर है, तो वहीं अपने परिवार वालों के साथ मिलकर ईद मना रही है. नुसरत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा," बोहरी ईद की आप सभी को बधाई. मेरी परिवार की तरफ से आपके परिवार को मेरी तरफ से ईद की मुबारकबाद." यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, फिल्म कूली और गुलाबो सिताबो के पोस्टर को किया शेयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने भी इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को इस की बधाई दी. अमीषा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"इस सप्ताह में पूरे दुनियाभर में लोग ईद का त्यौहार मना रहे है उन्हें मेरी तरफ से ईद मुबारक."
धड़क फेम एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने भी अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद इन्स्टाग्राम स्टोरी पर चांद के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ईद की मुबारका दी.
लॉकडाउन के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर बॉलीवुड सलेब्स भी अपने घर पर ही ईद शोर शराबे के साथ नहीं बल्कि शांतिपूर्वक ढंग से मनाई जाएगी.