बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को अपना लाइफ मंत्रा साझा किया है. इसमें उन्होंने सेहत से कभी भी समझौता न करने की बात कही और साथ ही अस्वास्थ्यकर आदतों और निराशावादी लोगों से दूर रहने की भी सलाह दी. कंगना ने ट्विटर पर एक मोटिवेशनल वर्कआउट वीडियो के साथ अपने इस मंत्र को साझा किया, जिसमें वह पाइलेट्स करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने कहा है, "अर्ली मॉर्निग फिटनेस रूटीन. जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखें, जो फिट है वो हिट है. अपनी सेहत के साथ कभी भी समझौता न करें और अस्वास्थ्यकर आदतों और निराशावादी लोगों से दूर रहे. अच्छे लोगों की संगत में रहे. अगर आप शारीरिक तौर पर उन्हें अपने पास नहीं पा रहे हैं, तो उन्हें किताबों या उनकी कही गई बातों व शिक्षाओं में ढूंढ़े." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Slams BMC: कंगना रनौत ने फ्लैट में बदलाव की बात को बताया षड्यंत्र, बीएमसी पर लगाया तंग करने का आरोप
Early morning fitness routine. Remember one thing in life jo fit hai woh hit hai, never compromise on your health, stay away from unhealthy habits and pessimistic people. Stay in the company of great beings if you don’t find them physically find their books or teachings 🙏 pic.twitter.com/9Wp1qy6MIc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 7, 2021
इस बीच ट्विटर पर कंगना के फॉलोअर्स की संख्या तीस लाख के आंकड़े को पार कर गई है. इस पर उन्होंने एक स्पेशल नोट भी लिखा, "सभी को शुक्रिया. पिछले साल अगस्त में मैं इससे जुड़ी थी. इसे मेरी टीम के द्वारा हैंडल किया जाता था. उस वक्त कुछ ही हजार फॉलोअर्स थे. कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी हम तीस लाख हो जाएंगे. ट्विटर कई बार विचलित कर देने वाला रहा है, लेकिन मजा भी आया है. धन्यवाद."