Bollywood Drugs Case: बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद जमानत पर हुई रिहा
मुंबई की एक अदालत ने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को 15,000 के निजी मुचलके जमा कराने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.
Bollywood Drugs Case: मुंबई की एक अदालत ने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद (Shabana Saeed) को 15,000 के निजी मुचलके जमा कराने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 8 नवंबर, 2020 को ड्रग्स से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके घर से गांजा बरामद करने के बाद एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया.
जुहू स्थित उनके घर से उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद आज मंगलवार को चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट एएच कशिस्कर ने 15000 के जमानती मुचलके जमा कराने के बाद उन्हें बेल की मंजूरी दे दी.
शबाना के वकील अयाज खान ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके पास से बेहद छोटी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है और इसलिए वो ड्रग पेडलर (Drug Peddler) नहीं हैं. खान ने कहा कि वो एक उपभोगता हैं और इसलिये उन्हें ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा दी जा सकती है.
इसी के साथ अदालत को बताया गया कि शबाना आरोपी व्यक्ति से अलग रहती हैं और अपने बच्चों का ख्याल उन्हें रखना होता है. उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था.